नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। टेलीफोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नेपाल-भारत संबंधों को और गहरा करने तथा भारत सरकार के साथ साझेदारी और सहयोग में काम करने की इच्छा व्यक्त की।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और नेपाल के बीच गहरी और बहुआयामी साझेदारी को मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता पर जोर दिया।