मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2025 9:40 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्ली में पहला ‘भारत-न्यूज़ीलैंड रक्षा रणनीतिक संवाद’ आयोजित

नई दिल्ली में प्रथम ‘भारत-न्यूज़ीलैंड रक्षा रणनीतिक संवाद’ का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्‍य सुरक्षा परिदृश्यों पर चर्चा और द्विपक्षीय सहयोग को और मज़बूत करना है। रक्षा मंत्रालय ने कल कहा कि दोनों देशों ने इस दौरान वर्तमान रक्षा सहयोग पर संतोष व्यक्त किया और सहयोग के क्षेत्रों को बढ़ाने के उपायों की पहचान की। इनमें प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, रक्षा उद्योग, समुद्री सुरक्षा और बहुराष्ट्रीय सहयोग शामिल हैं। दोनों पक्षों ने सूचना साझा करने की प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए चल रहे व्हाइट शिपिंग सूचना विनिमय को और मज़बूत बनाने के उपायों पर भी चर्चा की। इस संवाद के सह-अध्यक्षों ने सहयोग के उभरते क्षेत्रों और वैश्विक साझा हितों से जुड़े मुद्दों की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर भी बल दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला