केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल सोमवार को नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सहित उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। इस दौरान प्रदेश में दलहन, तिलहन और बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के साथ ही कृषि तथा किसान कल्याण से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा हुई। श्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मक्का और सोयाबीन की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
बैठक में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के प्रस्ताव पर बागवानी और मक्का के क्षेत्र विस्तार पर सहमति प्रदान की गई।