अप्रैल 26, 2025 9:29 अपराह्न

printer

नई दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल-रिसर्च एंड रेफरल में नेत्र विज्ञान विभाग ने न्यूनतम इनवेसिव ग्लूकोमा सर्जरी के लिए 3डी माइक्रोस्कोप पेश करके एक मील का पत्थर हासिल किया

नई दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल-रिसर्च एंड रेफरल में नेत्र विज्ञान विभाग ने न्यूनतम इनवेसिव ग्लूकोमा सर्जरी के लिए 3डी माइक्रोस्कोप पेश करके एक मील का पत्थर हासिल किया है।

 

यह उन्नत तकनीक तीन आयामी दृश्य प्रदान करती है, जिससे सर्जन अधिक सटीकता के साथ जटिल नेत्र शल्य चिकित्सा करने में सक्षम होते हैं। इस प्रणाली में विशेष 3डी ध्रुवीकरण चश्मा और 55 इंच का 4K अल्ट्रा-एचडी डिस्प्ले भी है, जो शल्य चिकित्सा के समय और जटिलताओं को कम करता है।

 

यह पहल अपने कर्मियों और लाभार्थियों को शीर्ष स्तरीय चिकित्सा सेवाएं और अत्याधुनिक नेत्र देखभाल प्रदान करने की भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।