जनवरी 10, 2026 5:34 अपराह्न

printer

नई दिल्ली में आयोजित किया गया अटल स्मृति सम्मेलन

नई दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 29 में आज अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने भाग लिया। कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम जिले के लगभग 3000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें से 1600 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने सदा कार्यकर्ताओं को नही बल्कि सामान्य देशवासियों को भी राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के अमूल्य योगदान के प्रति सदैव ऋणी है और उनके मान-सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

    वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने अपने प्रधानमंत्री काल में ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया और उनके द्वारा लाई गई ग्रामीण सड़क विकास योजना और नदियों को जोड़ने की योजना इसका प्रमाण हैं।