मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 1:51 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया मेडिटेक स्‍टेकाथॉन, फार्मास्‍युटिकल विभाग के सचिव ने कहा- निर्यात को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता

फार्मास्युटिकल विभाग के सचिव अरूणीश चावला ने आज देश के मेडिटेक क्षेत्र में गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। नई दिल्‍ली में मेडिटेक स्‍टेकाथॉन को संबोधित करते हुए श्री चावला ने कहा कि देश में निर्मित चिकित्‍सा उपकरण की गुणवत्ता बढ़ाने से न सिर्फ रोगियों को विश्‍वस्‍तरीय सुविधा मिलेगी बल्कि इस क्षेत्र के आयात खर्च में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता भी है।

मीडिया से बातचीत में श्री चावला ने कहा कि इस बैठक का मुख्‍य उद्देश्‍य बेहतर नीति निर्माण के लिए मेडिटेक क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र के प्रति समझ विकसित करना है।

मेडिटेक स्‍टेकाथॉन 2024 एक दिवसीय कार्यशाला है। यह औद्योगिक पेशेवरों, अनुसंधानकर्ताओं और नीति निर्माताओं को मेडिटेक क्षेत्र में हिस्सेदारी और भारत की स्थिति में सुधार करने के उपायों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।