मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 5, 2025 2:17 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली: भारत मण्‍डपम में चल रहा है छह दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्‍सव

नई दिल्‍ली के भारत मण्‍डपम में छह दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्‍सव चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल इसका उद्घाटन किया था। राष्‍ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक -नाबार्ड के अध्‍यक्ष शाजी के वी ने बताया कि वित्‍तीय सेवाएं विभाग और नाबार्ड संयुक्‍त रूप से ग्रामीण भारत महोत्‍सव का आयोजन कर रहे हैं।

 

उन्‍होंने कहा कि इसके माध्‍यम से ग्रामीण भारत की उद्यमिता की भावना और सांस्‍कृतिक धरोहर का प्रदर्शन किया जा रहा है। श्री शाजी ने कहा कि इस महोत्‍सव का उद्देश्‍य ग्रामीण भारत के उत्‍पादों को शहरी उपभोक्‍ताओं के समक्ष लाना है। उन्‍होंने बताया कि इस महोत्‍सव में जीआई टैग वाले उत्‍पादों, जैविक उत्‍पादों और महिला उद्यमियों तथा जनजातीय लोगों के उत्‍पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है।

 

श्री शाजी ने बताया कि महोत्‍सव में चर्चा और कार्यशालाओं के माध्‍यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, आत्‍मनिर्भर अर्थव्‍यवस्‍था के निर्माण और ग्रामीण समुदायों में नवाचार को बढावा देने पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है। इसका उद्देश्‍य पूर्वोत्‍तर क्षेत्र पर विशेष ध्‍यान देते हुए वित्‍तीय समावेशन और सतत कृषि पद्धत्तियां अपनाकर गांवों में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिरता और वित्‍तीय सुरक्षा को बढावा देना है।