भारतीय जनता पार्टी की चुनावी घोषणा पत्र समिति की बैठक नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में चल रही है। समिति आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के अध्यक्षता में गठित 27 सदस्यों की समिति की यह पहली बैठक है। पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन समिति की संयोजक हैं जबकि पार्टी नेता पीयूष गोयल सह-संयोजक हैं।
इस बीच, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की भी नई दिल्ली में बैठक हो रही है जिसमें लोकसभा चुनावों के लिए तेलंगाना के उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लिया जाएगा। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित अन्य नेता बैठक में मौजूद हैं।