अंतरराष्ट्रीय आनुवंशिक अभियांत्रिकी और जैव प्रौद्योगिकी केंद्र ने आज नई दिल्ली में बायो ई-थ्री पॉलिसी की पहली वर्षगांठ के अवसर पर जलवायु अनुकूल कृषि और स्वच्छ ऊर्जा पर संस्थान-उद्योग संवाद का आयोजन किया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम कृषि और स्वच्छ ऊर्जा में नवाचारों को प्रयोगशाला से बाज़ार तक पहुंच प्रदान करने के लिए प्रमुख राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने उभरती प्रौद्योगिकियों की क्षमता और जैव अर्थव्यवस्था को गति देने के प्रयासों पर चर्चा की।
बायो ई-थ्री पॉलिसी, जैव प्रौद्योगिकी को अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के साथ एकीकृत करने की सरकार की एक प्रमुख पहल है। नवाचार, स्थिरता और समावेशी विकास को बढ़ावा देते हुए वर्ष 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पिछले वर्ष केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा इस नीति को मंजूरी दी गई थी।