प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन (आईसीए) के वैश्विक सहकारिता सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन के 130 वर्षों के इतिहास में पहली बार वैश्विक सहकारिता सम्मेलन और आम सभा का आयोजन भारत में किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री मोदी अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष- 2025 पर स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे। इस सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका भी शामिल होंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कॉपरेटिव लिमिटेड (इफ्को) आईसीए, भारत सरकार और सहकारी संस्थाओं अमूल तथा कृभको के सहयोग से वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।