दिसम्बर 3, 2025 8:45 अपराह्न

printer

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बैठक के दौरान, श्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के पार्टी सांसदों से राज्य में तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।

संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से खगेन मुर्मु के बारे में पूछा, जिन पर हाल ही में एक भयंकर हमला हुआ था। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने श्री मुर्मू से बात की और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी है और आने वाले दिनों में भी लड़ते रहेंगे। डॉ. मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए और राज्य में लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना संघर्ष जारी रखना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्पण और अथक प्रयासों की भी सराहना की और जन-जन तक पहुँचने तथा ज़रूरत के समय राज्य के लोगों के साथ खड़े रहने में उनकी भूमिका का उल्‍लेख किया।