अप्रैल 4, 2025 12:51 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली: नीति आयोग ने ‘स्थानीय विकास योजना में जलवायु अनुकूलन को मुख्यधारा में लाने’ पर राष्ट्रीय कार्यशाला का किया आयोजन

नीति आयोग ने नई दिल्‍ली में स्थानीय विकास योजना में जलवायु अनुकूलन को मुख्यधारा में लाने’ पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में नीति निर्माता, जलवायु विशेषज्ञ, नागरिक समाज संगठन और विकास प्रैक्टिशनरों ने भाग लिया और पंचायत विकास योजनाओं में जलवायु सहनशीलता को प्रभावी रूप से शामिल करने के लिए रणनीतियों का अन्वेषण किया।

   

 

कार्यशाला में यह जोर दिया गया कि ग्राम पंचायतों को जलवायु चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने के लिए उपकरणों, ज्ञान और संसाधनों से सुसज्जित किया जाना चाहिए। कार्यशाला में यह भी बताया गया कि जलवायु अनुकूलन को पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय योजना के सभी पहलुओं में समाहित किया जाना चाहिए और इसे एक अलग प्रयास के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

 

 

साथ ही, यह महत्वपूर्ण बताया गया कि जलवायु मॉडलिंग को सामुदायिक स्तर के ज्ञान के साथ जोड़कर स्थानीय रूप से प्रासंगिक अनुकूलन रणनीतियाँ विकसित की जानी चाहिए।