मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 8:38 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्‍ली: चार दिवसीय कार्यक्रम वर्ल्‍ड फूड इंडिया-2024 की भारत मंडपम में आज होगी शुरूआत

खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग के बारे में चार दिवसीय कार्यक्रम, वर्ल्‍ड फूड इंडिया 2024, आज से नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में शुरू हो रहा है। खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय ने बताया है कि 90 से अधिक देश, 26 राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेश तथा 18 केंद्रीय मंत्रालय इस कार्यक्रम में हिस्‍सा ले रहे हैं।

 

जापान इसका भागीदार देश है, जबकि विएतनाम और ईरान पर विशेष ध्‍यान केंद्रित रहेगा। इस कार्यक्रम का लक्ष्‍य खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में नवाचार, प्रौद्योगिकी और स्‍थायित्‍व के प्रयासों में समन्‍वय करना है। उद्घाटन समारोह में खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू शामिल होंगे।