नई दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन के पंजाबी बाजार के छह दुकानों में आज तड़के आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार सुबह लगभग चार बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद नौ दमकलकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए। आग पर लगभग सुबह सवा छह बजे काबू पा लिया गया। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
राष्ट्रीय राजधानी के निर्माण विहार कॉलोनी के एक निजी स्कूल में भी कल रात लगी आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।