सितम्बर 16, 2025 7:17 अपराह्न

printer

नई दिल्ली के राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में प्रधानमंत्री स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी का सातवां संस्करण शुरू

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में आज प्रधानमंत्री स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी के सातवें संस्करण का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे। हमारे संवाददाता की एक रिपोर्ट

इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश और विदेश में प्राप्त तेरह सौ से अधिक उपहारों की नीलामी की जाएगी। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इन उपहारों में पेंटिंग्स, कलाकृतियाँ, देवी-देवताओं की मूर्तियाँ, हस्तशिल्प, खेल सामग्री और कई अन्य बहुमूल्य वस्तुएँ शामिल हैं। श्री शेखावत ने कहा इस नीलामी से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल गंगा नदी के संरक्षण में लगाए जाएंगे।

संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि इस ई-नीलामी से प्राप्त धनराशि को नमामि गंगे मिशन और अन्य सरकारी पहलों में उपयोग किया जाएगा, जिससे न केवल गंगा नदी के संरक्षण और पुनर्जीवन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय सरोकारों को भी सशक्त किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले संस्करण की नीलामी से सरकार को 50 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि प्राप्त  हुई थी।  इस बार की नीलामी की खासियत कुछ बेहद अनूठी वस्तुएँ हैं। इनमें नटराज की धातु की मूर्ति,  राम दरबार की तंजौर पेंटिंग और हाथ से बुनी नागा शॉल विशेष आकर्षण का केंद्र है।

इसके अलावा, पेरिस पैरालंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय पैरा एथलीटों द्वारा प्रधानमंत्री को भेंट किए गए खेल स्मृति चिन्ह इस आयोजन की शोभा बढ़ा रहे हैं। इन स्मृति चिन्हों से न केवल खेल भावना का सम्मान झलकता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्रधानमंत्री को दिए गए उपहार राष्ट्रीय धरोहर का हिस्सा बनकर समाज के हित में उपयोग किए जा रहे हैं।  यह नीलामी पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और अगले महीने की दो तारीख तक चलेगी। इस ई-नीलामी में इच्छुक लोग वेबसाइट pmmementos.gov.in पर जाकर इसमें भाग ले सकते हैं।

 यह नीलामी केवल वस्तुओं की खरीद-बिक्री का मंच नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री को मिले उपहारों को जनकल्याण की योजनाओं से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है। इससे प्राप्त धनराशि देशहित में उपयोग होकर राष्ट्रीय विकास और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने की दिशा में सहायक सिद्ध होगी। प्रादेशिक समाचार के लिए नीतिका गुप्ता।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला