मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2024 5:43 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली के मुंगेशपुर में दर्ज किया गया 52 दशमलव नौ डिग्री का अधिकतम तापमान सही नहीं था- मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा है कि 29 मई को स्‍वचालित मौसम प्रणाली-ए.डब्‍ल्‍यू.एस  द्वारा नई दिल्‍ली के मुंगेशपुर में दर्ज किया गया 52 दशमलव नौ डिग्री का अधिकतम तापमान सही नहीं था। मौसम विभाग ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि ये गड़बड़ी सिस्‍टम में सेंसर के ठीक से काम न करने के कारण हुई है। मुंगेशपुर की स्‍वचालित मौसम प्रणाली का तापमान सेंसर मानक यंत्र द्वारा दर्ज अधिकतम तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज करते हुए पाया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि स्‍वचालित मौसम प्रणाली में इस प्रकार की गलती के दोहराव को टालने के लिए आवश्‍यक उपाय किए जा रहे है। विभाग ने बताया कि मुंगेशपुर में दर्ज इस प्रकार के असामान्‍य तापमान की जांच और समीक्षा विशेषज्ञों की एक समिति ने की। मौसम विभाग की विशेषज्ञों की टीम ने मुंगेशपुर में दर्ज तापमान की प्रमाणिकता की जांच उस स्‍थान के मानक यंत्र से तुलना करके की।

केन्‍द्रीय पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा कि मुंगेशपुर की स्‍वचालित मौसम प्रणाली द्वारा दर्ज 52 दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान की जांच विशेषज्ञों की एक समिति ने की। उन्‍होंने तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान सेंसर द्वारा दर्ज किए जाने की गलती की पुष्टि की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला