44वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आज से नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो रहा है। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद मेले का उद्घाटन करेंगे। मेले में शुरू के पांच दिन व्यापारी वर्ग के लिए होंगे, आम लोगों के लिए मेला 19 तारीख से खुलेगा। इस वर्ष मेले की थीम है – एक भारत श्रेष्ठ भारत। 14 दिन तक चलने वाले इस मेले में देश के सभी राज्यों सहित 60 से अधिक मंत्रालय शामिल होंगे। उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और बिहार साझेदार राज्य हैं जबकि झारखंड मेले का विशेष राज्य है। चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात सहित बारह देश भी मेले में भाग ले रहे हैं।
Site Admin | नवम्बर 14, 2025 8:10 पूर्वाह्न
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम के साथ नई दिल्ली में 44वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आज से शुरू