मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 8, 2025 3:29 अपराह्न

printer

नई दिल्ली के भारत मंडपम में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव में झारखंड के 60 युवा लेंगे भाग

नई दिल्ली के भारत मंडपम में दस से बारह जनवरी तक आयोजित होने वाले 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव में झारखंड के 60 युवा भाग लेंगे। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने आज राजभवन से युवाओं के दल को दिल्ली के लिए रवाना किया। इससे पहले राज्यपाल ने युवाओं से संवाद किया। इस दौरान युवाओं ने विकसित भारत और महिला सशक्तीकरण समेत अन्य विषयों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी बात रखी। मौके पर राज्यपाल ने उम्मीद जतायी कि ये युवा पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनायेंगे।