मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 7, 2024 5:06 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में अष्‍टलक्ष्‍मी महोत्‍सव

पूर्वोत्‍तर भारत की जीवंत टेपेस्‍ट्री और विविध संस्‍कृति को दर्शाते हुए नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में अष्‍टलक्ष्‍मी महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है। अपनी तरह के पहले इस महोत्‍सव में ढाई सौ से अधिक शिल्‍पकार 34 जीआई टैग वाली वस्‍तुओं सहित अनूठे हस्‍तशिल्‍प, हथकरघा और कृषि तथा बागवानी उत्‍पादों का प्रदर्शन करेंगे। हमारे संवाददाता के अनुसार तीन दिन के इस महोत्‍सव के एक फैशन शो, डिजाइन सम्‍मेलन, क्रेता-विक्रेता बैठक का भी आयोजन किया जायेगा। इससे अर्थपूर्ण सह-भागिता का एक मंच मिलेगा जिसका लंबी अवधि में आर्थिक प्रभाव पडेगा।