मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2025 1:52 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली के फुटबॉल हाउस में उच्च प्रभाव प्रदर्शन विश्लेषण कार्यशाला का आयोजन करेगा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ 14 जुलाई को नई दिल्‍ली के फुटबॉल हाउस में उच्च प्रभाव प्रदर्शन विश्लेषण कार्यशाला का आयोजन करेगा। कार्यशाला का उद्देश्य भारतीय फुटबॉल में प्रशिक्षकों और विश्लेषकों के कार्य कुशलता और विश्लेषणात्मक कौशल को बढ़ावा देना है।

 

 

इस कार्यशाला में विशेषज्ञ वीडियो विश्लेषण सॉफ्टवेयर के उपयोग को बढावा देने पर चर्चा करेंगे, वर्तमान में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टीमें इसी तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं।

 

 

यह भारतीय फुटबॉल में डेटा-आधारित निर्णय लेने और वीडियो इंटेलिजेंस को प्रस्‍तुत करने के लिए भारतीय फुटबॉल महासंघ के व्यापक मिशन को दर्शाता है। इच्छुक प्रतिभागी महासंघ की वेबसाइट पर पंजीकरण लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 जुलाई है।