अक्टूबर 2, 2023 8:10 अपराह्न | Chhattisgarh

printer

नई दिल्ली के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ में 2 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव और भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी समागम का आयोजन

नई दिल्ली के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ में 2  दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव और भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी समागम का आयोजन किया गया। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और असम राज्य के भाषा शिक्षण स्टॉल को भी आमंत्रित किया गया था। छत्तीसगढ़ के स्टॉल में प्राथमिक कक्षाओं में स्थानीय भाषा में तकनीकी प्रौद्योगिकी पर शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया गया है, जिसकी देश-विदेश से आए शिक्षाविदों और भाषा शिक्षण के स्कॉलरों ने सराहना की है। वहीं, स्टॉल में समग्र शिक्षा समूह की ओर से भाषा सीखने में तकनीक के उपयोग को भी बेहतर तरीके से समझाया गया है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केन्द्रीय विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने छत्तीसगढ़ के स्टॉल का निरीक्षण किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला