मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2024 1:55 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली: केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अपूर्व चन्‍द्रा ने भारत के स्‍वास्‍थ्‍य डायनमिक का वार्षिक प्रकाशन 2022-23 जारी किया

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अपूर्व चन्‍द्रा ने आज नई दिल्‍ली में भारत के स्‍वास्‍थ्‍य डायनमिक का वार्षिक प्रकाशन 2022-23 जारी किया। यह प्रकाशन हर साल 31 मार्च तक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं और मानव संसाधन के व्‍यापक आंकडों को प्रस्‍तुत करता है।

 

इस अवसर पर श्री चन्‍द्रा ने कहा कि यह वार्षिक प्रकाशन राष्ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के अंतर्गत श्रमशक्ति और बुनियादी ढांचे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि ये जानकारी राज्यों की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को समझने तथा उनके लिए नीतियां तैयार करने में मदद करती है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली पोर्टल को प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (तथा मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इससे स्वास्थ्य कर्मियों का बोझ कम करने में मदद मिलेगी तथा यह सुनिश्चित होगा कि डेटा समय पर अपलोड हो और उसका सावधानीपूर्वक विश्लेषण हो।

 

प्रकाशन के अनुसार, पिछले साल 31 मार्च तक देश के ग्रामीण और शहरी आबादी के लिए 1 लाख 69 हज़ार से ज़्यादा उप स्वास्थ्य केंद्र, लगभग 32 हज़ार प्राथमिक स्वास्थय केंद्र और 6 हज़ार 3 सौ 59 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इसके अलावा 1 हज़ार 3 सौ 40 उप-विभागीय औऱ ज़िला अस्पताल, 7 सौ 14 ज़िला अस्पताल तथा 3 सौ 62 मेडिकल कॉलेज हैं।