मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 9:35 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्‍ली: केन्‍द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे स्टार्ट-अप और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ

केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नई दिल्‍ली में ‘स्टार्ट-अप और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष’ (एग्रीश्योर) और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। वे कृषि अवसंरचना निधि- ए आई एफ उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार भी प्रदान करेंगे।

 

यह पुरस्‍कार सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों और राज्‍यों को विभिन्‍न वर्गों में दिये जाएंगे ताकि उनके प्रयासों को पहचान मिले और उनकी सराहना हो। विभिन्‍न राज्‍यों और बैंकों के मंत्री और प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

 

मंत्रालय ने कहा है कि यह पुरस्‍कार समारोह अन्‍य बैंकों को और अच्‍छा प्रदर्शन करने तथा इस योजना की संपूर्ण सफलता में योगदान करने के लिए प्रेरित करेगा। कृषि अवसंरचना निधि- ए आई एफ का शुभारंभ 2020 में किया गया था। इसका उद्देश्‍य पैदावार के बाद कृषि प्रबंधन के आधारभूत ढांचे और सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों का निर्माण करना है।