दिसम्बर 22, 2024 1:21 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली: केन्‍द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आईटीबीपी और सीआरपीएफ जवानों के साथ फिट इंडिया साइकिल अभियान में हिस्‍सा लिया

केन्‍द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस और केन्‍द्रीय रिजर्व बल के जवानों के साथ नई दिल्‍ली में रविवार फिट इंडिया साइकिल अभियान में हिस्‍सा लिया। श्री मांडविया ने जवानों के साथ मेजर ध्‍यानचंद नेशनल स्‍टेडियम से रायसीना हिल तक साइकिल चलाई।

 

संवाददाताओं से बातचीत में श्री मांडविया ने कहा कि पूरा देश स्‍वयं को स्‍वस्‍थ रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के इस अभियान से जुड़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि यह अभियान देशभर में एक हजार एक सौ से ज्‍यादा स्‍थानों पर आयोजित किया गया है। श्री मांडविया ने कहा कि साइकिल चलाना सबसे अच्‍छा व्‍यायाम है। इससे लोग स्‍वस्‍थ रहते हैं और यह प्रदूषण के समाधान का भी कारगर उपाय है। श्री मांडविया ने इस पहल में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के शामिल होने की अपील की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला