मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 9:07 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम श्री स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और प्रेरणा कार्यक्रमों के पूर्व छात्रों के साथ की बातचीत 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में पीएम श्री स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और प्रेरणा कार्यक्रमों के पूर्व छात्रों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर श्री प्रधान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता देश की अमृत पीढ़ी को सशक्त बनाना, प्रोत्साहित करना और मूल्यवान प्रदर्शन की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत से वे आश्‍वस्‍त हैं कि देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। प्रेरणा कार्यक्रम के पूर्व छात्रों को नई दिल्ली में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।