दिसम्बर 17, 2024 9:12 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्ली: केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने ‘फिट इंडिया साइक्लिंग मंगलवार’ पहल को हरी झंडी दिखाई

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया साइक्लिंग मंगलवार’ पहल को हरी झंडी दिखाई। उन्‍होंने इस दौरान अच्छे स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया और कहा कि केवल एक स्वस्थ समाज ही एक समृद्ध राष्ट्र का विकास कर सकता है। श्री मांडविया ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार के प्रति जागरूकता के साथ स्वस्थ और हरित भारत का निर्माण करना है। फिट इंडिया साइक्लिंग ट्यूजडेज़’ फिट इंडिया आंदोलन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसे 2019 में प्रधान मंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुरू किया था।