मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2024 7:57 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्‍ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया 24वें हस्‍तशिल्‍प निर्यात पुरस्‍कार कार्यक्रम को संबोधित, महिलाओं को जुड़ने के लिए किया प्रोत्‍साहित

केंद्रीय वस्‍त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत की अर्थव्‍यवस्‍था के विकास में हस्‍तशिल्‍प क्षेत्र की प्रमुख भूमिका पर प्रकाश डाला है। कल नई दिल्‍ली में 24वें हस्‍तशिल्‍प निर्यात पुरस्‍कार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में हस्‍तशिल्‍प क्षेत्र की विकास दर करीब 9 से 10 प्रतिशत है। इस अवसर पर वस्‍त्र मंत्री ने महिलाओं को हस्‍तशिल्‍प क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रोत्‍साहित किया।

हस्‍तशिल्‍प निर्यात संवर्धन परिषद ने देश के शीर्ष हस्‍तशिल्‍प निर्यातकों को सम्‍मानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। अजय गुप्‍ता की कंपनी सी एल गुप्‍ता एक्‍सपोर्ट लिमिटेड को 2019-20 और 2020-21 दोनों वर्षों के लिए हस्‍तशिल्‍प क्षेत्र के सभी शीर्ष पुरस्‍कार प्रदान किए गए। जम्‍मू-कश्‍मीर के मुजफ्फर हुसैन को लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया।