जनवरी 9, 2025 6:16 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से की मुलाकात, आगामी केंद्रीय बजट के मद्देनजर कई मुद्दों पर की चर्चा

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से मुलाकात की और आगामी केंद्रीय बजट के मद्देनजर कई मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने कृषि, ग्रामीण विकास, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान-आईसीएआर और भूमि संसाधन सहित चार विभागों के बजट पर चर्चा की।

 

श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने आगामी कृषि और ग्रामीण विकास बजट पर किसानों, प्रसंस्करण से जुड़े लोगों और हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा की और वित्त मंत्री को सभी बिंदुओं पर सुझाव दिए।