केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पदयात्रा में भाग लिया। यह पदयात्रा भारतीय संविधान के संस्थापक सदस्यों के दृष्टिकोण का सम्मान करने के लिए आयोजित की गई थी। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, ओलंपिक एथलीटों और युवाओं सहित सभी प्रतिभागियों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी ली।
भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में संविधान निर्माताओं के योगदान के स्मरण में ये यात्रा की जा रही है। केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुन राममेघवाल, किरेन रिजिजू, गजेंद्र सिंह शेखावत और रक्षा खड़से, सांसदों और ओलंपिक खिलाड़ी भी इस पदयात्रा में शामिल हुए।
माई भारत, नेहरू युवा केंद्र संगठन, नेशनल सोशल सर्विस, नेशनल केडिट कोर और भारत स्काउटस् एंड गाइडस् के स्वयंसेवियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।