केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एनपीएसएस के माध्यम से किसान विभिन्न प्रकार के कीटनाशकों से अपनी फसलों का बचाव कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री चौहान ने केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी किसानों से भी बातचीत की। केंद्र सरकार ने हाल ही में अधिक उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-फोर्टिफाइड फसलों की 109 किस्में जारी की हैं।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 8:51 पूर्वाह्न
नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली का उद्घाटन
