मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2024 1:57 अपराह्न

printer

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमरीका यात्रा के दौरान की गई टिप्पणी के लिए भाजपा ने की आलोचना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमरीका यात्रा के दौरान की गई टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उनकी आलोचना की है। नई दिल्ली में संवादाताओं से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने ही आपातकाल लगाया था और संविधान की प्रस्तावना को बदला था, लेकिन अब वह संविधान की बात कर रही है। श्री पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को वापस लाने का वादा किया है। उन्होंने श्री राहुल गांधी से सवाल किया कि वे अपना रुख स्पष्ट करें कि क्‍या वे जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 के साथ हैं या डॉ. बी.आर. अंबेडकर के संविधान के साथ।