उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्ली में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आईपी लॉ और मैनेजमेंट में संयुक्त मास्टर्स, एलएलएम के पहले बैच के इंडक्शन प्रोग्राम में भाग लिया। छात्रों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत को समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के कारण बौद्धिक संपदा की सोने की खान कहा जाता है। उन्होंने कहा कि वेद इस बौद्धिक खजाने के प्रमुख उदाहरण हैं।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 1:10 अपराह्न
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आईपी लॉ और मैनेजमेंट में संयुक्त मास्टर्स, एलएलएम के पहले बैच के इंडक्शन प्रोग्राम में लिया भाग
