मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 20, 2024 7:35 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्‍ली: इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केंद्र में किया गया पांचवें नदी उत्‍सव का उद्घाटन

नई दिल्‍ली में कल इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केंद्र में पांचवें नदी उत्‍सव का उद्घाटन किया गया। इस उत्‍सव में नदी के विभिन्‍न पक्षों और इसकी संस्‍कृति पर को उजागर किया जा रहा है। तीन दिन के इस आयोजन में कंसावती नदी पर फोटो-प्रदर्शनी सहित कई आयोजन रखे गए हैं। इनमें नौकाओं और स्‍कूली विद्यार्थियों की नदी विषयक पेंटिंग भी शामिल हैं। केंद्र के सदस्‍य डॉ. सचिदानंद जोशी ने कहा कि नदी उत्‍सव का उद्देश्‍य नदियों के प्रति जनभावना, उत्‍साह, सम्‍मान, मूल्‍य और विश्‍वास को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शामिल हुआ जा सकता है। प्रवेश निःशुल्क है।