नवम्बर 7, 2025 2:02 अपराह्न

printer

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी के कारण उड़ानों के संचालन में देरी

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हवाई यातायात नियंत्रण दल इस समस्या का जल्द समाधान करने के लिए डीआईएएल सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। यात्रियों को उड़ान संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए एयरलाइन के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।