आकाशवाणी, नई दिल्ली ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के हिस्से के रूप में दो-दिवसीय व्यापक निवारक स्वास्थ्य जांच शिविर, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और सफाई मित्रों के लिए योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया।
आकाशवाणी परिसर में सफाई मित्रों और प्रसार भारती के अन्य कर्मचारियों की इस महीने की एक और दो तारीख को निःशुल्क आंख, दंत चिकित्सा, स्त्री रोग, त्वचा, जठरांत्र और सामान्य जांच की गई। वहीं, स्वच्छता कर्मचारियों के बीच योग के लाभों के बारे में जागरूकता को लेकर एक योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इसके अलावा धोखाधड़ी से संबंधित जागरूकता के बारे में एक संवादात्मक सत्र का भी आयोजन किया गया।