नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ-आई.एस.एस.एफ. विश्व कप में आज भारतीय खिलाड़ी शॉटगन स्पर्धा के ट्रैप और स्कीट के फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगे।
महिलाओं के स्कीट स्पर्धा में गनेमत सेखों ने कल 125 में से 122 अंक हासिल कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला आज सुबह साढे़ नौ बजे से खेला जाएगा।
वहीं, सुबह 11 बजे से शुरू हो रहे पुरुषों के स्कीट फाइनल में अनंतजीत सिंह और मेराज खान खेलेंगे। उधर, विवान कपूर का ट्रैप फाइनल मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कल अखिल श्योराण ने कांस्य पदक हासिल किया। आईएसएसएफ विश्व कप में यह भारत का दूसरा पदक है।