एशियाई विकास बैंक-एडीबी सहायतित एक हजार 294 करोड़ रुपये के टिहरी लेक प्रोजेक्ट में नई टिहरी शहर को रोपवे सेवा से जोड़ने के लिए पर्यटन विभाग प्रस्ताव तैयार करेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पर्यटन विभाग को जरूरी निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने नई टिहरी में व्यापार और पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए स्थानीय जन संगठनों की मांग पर इस परियोजना में कोटी कॉलोनी से गुरुद्वारा बौराड़ी होते हुए नई टिहरी तक रोपवे सेवा शुरू करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि टिहरी लेक प्रोजेक्ट में बौराड़ी कवर्ड मार्केट व सिटी सेंटर, बौराड़ी बस अड्डे का अपग्रेडेशन, टिहरी झील के आसपास के क्षेत्रों का विकास, कोटी कॉलोनी से डोबरा पुल और कोटी से पीपलडाली तक रिंग रोड़ आदि कार्य शामिल हैं।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 6:15 अपराह्न
नई टिहरी शहर को रोपवे सेवा से जोड़ने के लिए पर्यटन विभाग प्रस्ताव तैयार करेगा
