नई टिहरी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन हो गया। इस अवसर पर आईआईएम काशीपुर के इनक्यूबेशन सेंटर से पांच लाख की सहायता राशि प्राप्त करने वाली छात्रा जैनब को इस मौके पर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।