नई टिहरी में चंबा थाना के पास भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का उपचार कार्य शुरू हो गया हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से सुरक्षात्मक कार्य किए जायेंगे। इसके लिये एक करोड़ रुपए से अधिक की योजना बनायी गयी है। जिलाधिकारी ने आवश्यकता पडने पर आपदा, खनन न्यास आदि मदों से भी उपचार के काम को पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दो महीने के अंदर सभी कार्य पूरा करने को कहा।
गौरतलब है कि पिछले साल चम्बा थाने के ऊपर टैक्सी स्टैंड पर भारी भूस्खलन में पांच लोगो की मृत्यु हो गयी थी।