केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय और नैनीताल स्थित डॉ. आर.एस. टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी, के सहयोग से नई टिहरी में एक दिवसीय सूचना का अधिकार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आरटीआई अधिनियम की सफलता को और अधिक व्यापक रूप से आगे बढ़ाने और अधिनियम के सैद्धांतिक पक्ष के बारे में जानकारी दी गई। प्रशासनिक अकादमी के संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार कोहली ने बताया कि कार्यशाला में सूचना अधिकारियों को आरटीआई अधिनियम की विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को आरटीआई अधिनियम के तहत व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और कार्यशाला में उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया गया।