राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रूहेला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे धरातल पर जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जांच करें, साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लें। श्री रुहेला ने जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित जिला स्तरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर गत आपदा के दौरान हुए नुकसान और उसके पुनर्निर्माण से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन में टिहरी जिले में सबसे बेहतर कार्य हुआ है। बैठक में बीआरओ के ओसी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर देहरादून में उनके कार्यालय में आकर जवाब देने के निर्देश दिए।