मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 14, 2024 8:56 अपराह्न

printer

नई टिहरी नगर पालिका क्षेत्र में कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों में जैविक और अजैविक कूड़ा एकत्रित करने के लिए एक अतिरिक्त बॉक्स लगाया जाएगा

नई टिहरी नगर पालिका क्षेत्र में घर-घर कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों में जैविक और अजैविक कूड़ा एकत्रित करने वाले बॉक्स के अलावा एक अतिरिक्त बॉक्स लगाया जाएगा। इस बॉक्स में बायो मेडिकल और सेनेटरी वेस्ट एकत्रित किया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पालिका ने एक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर बायो मेडिकल और सेनेटरी वेस्ट के लिए अलग से व्यवस्था की है।

इसके निस्तारण के लिए जिला अस्पताल सहयोग करेगा। बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए विरांगना सेना को गठन किया गया है, जो बायो मेडिकल वेस्ट के बारे में नगर वासियों को जागरुक कर रही हैं। टिहरी के उपजिलाधिकारी व नगर पालिका प्रशासक संदीप कुमार ने बताया कि सामाजिक संस्था प्रज्ञा ट्रस्ट के सहयोग से यह काम किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस तरह कूड़ा एकत्रित करने से शहर की स्वच्छता बनी रहेगी और इससे जैव विविधता पर दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ेगा।