मार्च 18, 2025 4:16 अपराह्न

printer

नंदा-सुनंदा योजना से गरीब, अनाथ और असहाय छात्राएं पूरा कर रही हैं अपनी पढ़ाई का सपना

प्रदेश सरकार की नंदा-सुनंदा योजना से गरीब, अनाथ और असहाय छात्राएं अपनी पढ़ाई का सपना पूरा कर रही है। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस योजना के तीसरे चरण के तहत तीन छात्राओं को चैक बांटे। आर्थिक तंगी और परेशानियों के चलते, जिन बच्चियों को अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ रही है, उनके लिए नंदा-सुनंदा योजना वरदान साबित हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि विषम परिस्थितियों में रहकर पढ़ने और आगे बढ़ने की इच्छा रखने वाली बेटियां-ही हमारी नंदा और सुनंदा देवी हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में  कमज़ोर वर्ग की बालिकाओं के चयन के लिए जिला स्तर पर समिति गठन के साथ एस.ओ.पी तैयार की गई है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला