आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के नाम से धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ तीन स्थानों पर अधिकारियों के समक्ष प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह व्यक्ति संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने की मंशा से अधिकारियों से संपर्क कर रहा था।
आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने सभी हितधारकों को ऐसी धोखाधड़ी गतिविधियों से बचने की सलाह दी है। हितधारकों को संदिग्ध कॉल की प्रामाणिकता की पुष्टि करने की सलाह दी गई है।
हितधारक ऐसी किसी भी घटना की सूचना राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर या टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दे सकते हैं।