धार के ऐतिहासिक स्मारक भोजशाला का हाईकोर्ट के निर्देश पर आर्किलाजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा वैज्ञानिक सर्वे का कार्य लगातार किया जा रहा है। सर्वे के 59 वें दिन एएसआई के दल द्वारा सुबह भोजशाला परिसर में प्रवेश कर सर्वे शुरु किया। सर्वे दल में 20 अधिकारी और 40 मजदूर है। सर्वे की शुरुआत से अब तक के सर्वे में खुदाई मे सर्वे दल को सिक्के , खण्डित प्रतिमा शिलालेख, विभिन्न आकृतियां आदि अनेक एक हज़ार से अधिक छोटे बड़े महत्वपूर्ण अवशेष भोजशाला परिसर से मिले हैं । शनिवार को खुदाई के दौरान एक प्राचीन कमल का फूल मिला है। दो अन्य अवशेष भी मिले हैं जिसे एएसआई के सर्वेक्षण दल द्वारा अपने पास संरक्षित कर लिया गया है।
Site Admin | मई 19, 2024 4:15 अपराह्न
धार के ऐतिहासिक स्मारक भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे लगातार जारी है
