नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्वनिधि भी और स्वाभिमान भी थीम पर पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ 26 तथा 27 नवंबर को टेंपल रोड पार्किंग मैकलोडगंज से किया जाएगा।
उन्होेंने बताया कि इन शिविरों का उदेद्श्य स्टीट वेंडर्स को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन में आर्थिक तथा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इन शिविरों में स्वनिधि से समृद्वि योजना के तहत स्टीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, प्रधानमंत्री मातृबंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी पात्र लाभार्थी शिविरों में पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीकरण सुनिश्चित करवाएं।