उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने से आई आपदा को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में प्रभावित लोगों को बेहतर इलाज समय पर मिल सके। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून, ऋषिकेश और अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं, ताकि आपदाग्रस्त क्षेत्र से लाए गए घायलों को तत्काल उपचार मिल सके। इन अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल और दवा आपूर्ति की व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है।
Site Admin | अगस्त 6, 2025 1:26 अपराह्न
धराली क्षेत्र में आई आपदा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर; स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया
