पंजाब सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया है कि उसने हरियाणा के पास शंभू तथा खनौरी सीमा पर धरना देने वाले किसानों को हटा दिया है और राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्बाध आवागमन के लिए साफ कर दिया है।
पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिन्दर सिंह ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायाधीश एन के सिंह की पीठ को आज यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी किसानों के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी है।
इस बीच, शीर्ष न्यायालय ने उच्चाधिकार प्राप्त समिति को निर्देश दिया है कि वह अपनी पूरक रिपोर्ट दाखिल करे। यह समिति प्रदर्शनकारी किसानों और सरकारों के साथ बातचीत करने के लिए गठित की गई थी।