धमतरी जिले के कंवर गांव में आज दुर्गा विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तार के टूटकर गिर जाने से कई ग्रामीण करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में तीन लोग झुलस गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर व्यक्ति को धमतरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, दो अन्य ग्रामीणों का इलाज गुरूर के अस्पताल में चल रहा है। गौरतलब है कि डांग-डोली मड़ई के ऊपर लगे पीतल का कलश हाईटेंशन तार में फंस गया, जिसके कारण हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गया।