छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनामी माओवादी कमांडर मारा गया है। पुलिस के अनुसार नगरी ब्लॉक से डीआरजी के जवान तलाशी अभियान पर निकले थे। इसी दौरान मुहकोट और आमझर के जंगल में पहले से एंबुश लगाकर बैठे माओवादियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में डीआरजी के जवानों ने भी फायरिंग की।
करीब एक घंटे तक चली गोलीबारी में पांच लाख रुपये का इनामी माओवादी मारा गया। पुलिस ने घटनास्थल से माओवादी के शव के साथ ही एसएलआर रायफल और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की है। मृत माओवादी की पहचान सीतानदी एरिया कमेटी के कमांडर अरूण मंडावी के रूप में हुई है।